घंटाघर-चूना मंडी दुकानें बन्द दुकानदार वेहाल

घंटाघर-चूना मंडी दुकानें बन्द दुकानदार वेहाल अफज़ल अज़ीज़ खान बदायूँ । कोरोना महामारी की वजह से लाकडाउन में शहर के लगभग सभी बाजार जिलाधिकारी कुमार प्रशांत जी के बनाये रोस्टर के हिसाब से खुल रहें है। मगर शहर के बीचोबीच घंटाघर , प्रेम मार्केट , मछली मार्केट व चूना मंडी का बाजार शुरू लाकडाउन की 25 मार्च से अभी तक पूरी तरह बंद है। जिससे वहां के दुकानदार लोग पूरी तरह टूट चुके है। जिससे उन दुकानदारों को अपने परिवार का पालन पोषण करना भी बडे पहाड़ के बराबर है। बुधवार को पत्रकार अफजल अज़ीज़ खान से वहां के दुकानदार मोहम्मद मियाँ रानू , मारुफ चौधरी , मोहम्मद नदीम , मोहम्मद शोयव , आकिब हुसैन , मोहम्मद अकरम भोला , गोपाल रस्तोगी , पाशा चौधरी , हाजी मोहम्मद सोहेल आदि रुबरु होते हुए अपने दिल की छुपी अपनी हालाते जिंदगी सुनाई कहना है कि जिला प्रशासन के बनाये रोस्टर से शहर का पूरा ही बाजार खुल रहा है केवल हमारा क्षेत्र ही अभी तक बल्लियाँ लगाकर बंद किया हुआ है। जबकि शहर के मौहल्ला सोथा में निकले कोरोना के मरीज को भी आज 22 दिन हो गये है। दुकानदारों का कहना है कि अब तो डीएम साहब हमारी दुकानें खुलवा दें।