गेहूं खरीद में भ्रष्टाचार के विरुद्ध 27 जून 2020 को होगा कुटुम्ब सत्याग्रह

"गेहूं खरीद में भ्रष्टाचार के विरुद्ध 27 जून 2020 को होगा कुटुम्ब सत्याग्रह" : जनपद बदायूं में अनेक ऐसे कृषक हैं जिनका गेहूं क्रय नहीं किया गया, अतिरिक्त धन की मांग की गई,धन न देने पर गेहूं में कमी निकालकर गेहूं क्रय करने से मना कर दिया गया, तौल में गड़बड़ी की गई, बिचौलियों के माध्यम से गेहूं बेचने को विवश किया गया, शिकायत करने पर भी कार्यवाही नहीं की गई, बल्कि डराया धमकाया गया, शिकायत का गलत निस्तारण कर दिया गया। इस कारण कृषकों के हित में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगियों ने निर्णय लिया है कि वे गेहूं किसानों के हित संरक्षण हेतु दिनांक 27 जून 2020 को प्रात: नौ बजे से दोपहर ग्यारह बजे तक निम्न मांगों को लेकर कुटुम्ब सत्याग्रह करेंगे: १- उच्च स्तरीय बहुसदस्यीय जांच समिति गठित हो जिसमें गेहूं क्रय करने वाली एजेंसियों के अधिकारी व इस व्यवस्था से जुड़े अन्य अधिकारी सम्मिलित न हो। २- जांच समिति गेहूं क्रय केंद्रों पर व्याप्त अनियमितताओं के सम्बन्ध में अब तक प्राप्त समस्त शिकायतों की जांच करें तथा जिला मुख्यालय पर निर्धारित तिथि पर गेहूं किसानों की व्यथा को सुने। ३- गेहूं क्रय केंद्रों की व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की चल अचल परिसम्पतियो की जांच , उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के आधार पर कराई जावे। ४- गेहूं किसानों के शोषण में लिप्त कार्मिकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया जावे। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के समस्त सहयोगियों व सूचना कार्यकर्त्ताओं का सहयोग अपेक्षित है। जय हिन्द!! हरि प्रताप सिंह राठोड़ अधिवक्ता मुख्य प्रवर्तक भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान 9536162424 शमसुल हसन मन्डल समन्वयक भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान मन्डल बरेली रामगोपाल जिला समन्वयक भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान जनपद बदायूं एम एच कादरी अखिलेश सिंह सह जिला समन्वयक भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान ।। रिश्वत देना पाप है रिश्वत लेना महापाप है।। । शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो।