बिजली का करंट लगने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत परिवार में मचा कोहराम

*बिजली का करंट लगने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत परिवार में मचा कोहराम* अलापुर।कस्बा अलापुर के वार्ड नंबर 2 में रहने वाले राजाराम उम्र लगभग 55 वर्ष जोकि स्वास्थ्य विभाग में वर्तमान में ग्राम गूरा पीएचसी म्याऊं में नर्सिंग असिस्टेंट पद पर तैनात थे।राजाराम की पत्नी अनीता अपने बच्चों के साथ अपने मायके जनपद संभल गई हुई थी।घटना आज सुबह करीब 8 बजे के समय की है जब राजाराम के घर उनकी भावी सरोज उम्र लगभग 60 वर्ष मौजूद थीं।जोकि टंकी पर कपड़े धो रही थी तभी अचानक टेबल फेन का एक तार टूट कर उनके हाथ पर गिरा और उनका दूसरा हाथ टव में भरे पानी में था।टेबल फेन का तार टूटने से राजाराम की भावी सरोज पूरी तरह से बिजली के करंट की चपेट में आ गई।आनन फानन में सरोज के देवर राजाराम ने देखा भावी सरोज बिजली के करंट की चपेट के आ गई है।ये देख राजाराम ने उनको बचाने का प्रयास किया परन्तु बचाने के चक्कर में राजाराम भी बिजली के करंट की चपेट में आ गया तथा करंट से दोनों लोग बुरी तरह से झुलस गए।वहीं बराबर में रह रहे उनके भतीजे ने देखा कि दोनों लोग बिजली से चिपक गए हैं ये देख कर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।किसी तरह से बिजली की लाइन काट कर उनको बिजली के करंट से मुक्त करता गया।तथा आनन फानन में किसी ग्रामीण ने एंबुलेंस 108 पर काल कर दी वहीं मौके पर पहुंचीं एंबुलेंस की सहायता से उनको जिला अस्पताल ले जाया गया।वहीं डॉक्टर ने राजाराम और उनकी भावी सरोज को मृत घोषित कर दिया।राजाराम और उनकी भावी सरोज की मृत्यु हो जाने से घर में कोहराम मच गया। अलापुर से संवाददाता *फरहत अंसारी* की रिपोर्ट।