आज लॉकडाउन के 53 वे दिन भी पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा संचालित "लॉकडाउन राहत सेंटर" से जरूरत मंद , गरीब व असहाय लोगो को राशन सामग्री वितरण की

आज लॉकडाउन के 53 वे दिन भी पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा संचालित "लॉकडाउन राहत सेंटर" से जरूरत मंद , गरीब व असहाय लोगो को राशन सामग्री उनके घरों तक पहुचाई गई । पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के पीआरओ सरताज ने बताया कि आज लॉकडाउन का आखरी दिन था आज से लॉक डाउन पूरी तरह खुल चुका है सभी लोग सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने कामो पर लौट चुके है। इसलिए आज से " लॉक डाउनराहत सेंटर " को आज की राहत सामग्री बॉटने के बाद पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है। क्योंकि पूर्वमंत्री आबिद रज़ा साहब ने वादा किया था कि जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक राहत सामग्री बांटी जाएगी चूंकि आज लॉकडाउन पूरी तरह खुल चुका है इसलिए अब राहत सेन्टर को आज बन्द किया जाता है। ईश्वर न करे अगर भविष्य में कभी हमे इस आपदा का सामना करना पड़ा तो यह राहत सेन्टर फिर गरीबो की मदद के लिए आगे आएगा। हम ईश्वर से यह प्रार्थना करते है कि कोरोना शीर्घ ही हमारे देश से खत्म हो जाये। राशन सामग्री बॉटने में अफसर अली खान, मुशाहिद पीरजी, कौसर अली ,शारुख मसूदी , गुलफाम पीरजी, माजिद पीरजी, सरताज हुसैन ,मेराज ,मुशाहिद , शबाब मिंया , इमरान , राजवीर, सोहनपाल, सुधीर आदि का विशेष योगदान रहा।