तिरंगे में लिपटे जसराना के लाल के शव को देख अंतिम दर्शन में सबकी आंखे नम

शहीद के शव को देख गाव में छाया मातम,अंतिम दर्शन में सबकी आंखे नम


कोरोना काल मे फ़िरोज़ाबाद जिले उस बक्त मातम पसर गया ,श्री गंगानगर बॉर्डर पर तैनात bsf के जवान का शव उसके पैत्रिक गाव जसराना पहुचा,,जहा शोसल डिस्टेंस के बीच गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शब का अंतिम संस्कार किया गया ,तिरंगे में लिपटे जसराना के लाल के शव को देख हरकोई गमगीन नजर आया ,आपको बता दे  चार दिन पूर्व डयूटी पर ही हवलदार ने मार दी थी गोली,परिजनों में हाहाकार, अंतिम दर्शन में सबकी आंखे नम,


फिरोजाबाद-ज्ञात हो करीब चार दिन पूर्व जैसलमेर के श्रीगंगानगर में रेणुका चौकी जो श्रीगंगानगर बार्डर पाकिस्तान बार्डर के पास है पर में तैनात दो बीएसएफ जवानों में आपस में विवाद के बाद हवलदार ने दूसरे जवान को गोली मार खुद को भी गोली मार ली थी,इस दौरान दोनों की मौत हो गयी। इनमें एक जवान फिरोजाबाद के थाना जसराना के गांव टीकतपुरा के निवासी रविंद्र सिंह चौहान पुत्र शिव सिंह है जो वहां पर सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात बताये गये हैं इनका हवलदार शिव चन्द्र राम से विवाद होने पर शिव चंद्र ने इन्हें गोली मार खुद को भी गोली मार ली थी, जिसमें दोनों की मौत हो गयी,आज इनका शव पैतृक गांव फ़िरोजाबाद के जसराना स्थित गांव टीकतपुरा में आया। शव देख परिजनों में हाहाकार मच गया, अंतिम दर्शन में सबकी आंखे नम हो गईं। सांसद चंद्रसेन जादौन, विधायक जसराना रामगोपाल  उर्फ पप्पू लोधी भी मौजूद रहे। सीओ जसराना सहित थाना प्रभारी जसराना भी मौजूद रहे। बताया गया इनकी दो बेटियां हैं नेहा और शोभा दोनों की शादी हो गयी। एक बेटा 12 वर्षीय अनमोल है जो कि कक्षा आठवीं का छात्र है। बताया गया कि ये बटालियन 125 में 1984 को भर्ती हुये थे।


Byte -bsf अधिकारी


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image