*शेखुपुर राशन वितरण केंद्र पहुचें प्रधान पुत्र नासिर कुरैशी व समिति प्रदेश सचिव आसिफ सैफी ।*

*शेखुपुर राशन वितरण केंद्र पहुचें प्रधान पुत्र नासिर कुरैशी व समिति प्रदेश सचिव आसिफ सैफी ।*


बदायूं 116 विधानसभा शेखूपुर में राशन वितरण केंद्र पर पहुंचे  ग्राम प्रधान पुत्र नासिर कुरेशी और हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति के प्रदेश सचिव आसिफ सैफी ने हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ के साथी सोशल डिफरेंस को ध्यान में रखते हुए राशन लेने पहुंचे ग्राम वासियों को बताया कि कोरोना बहुत घातक बीमारी है इसकी अभिव्यक्ति उपलब्ध नहीं है सभी वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं तब तक सामाजिक दूरी बनाए रखें बस आप सफाई पर खास ध्यान दें।


आपको बताते चलें कि जब से लॉग डाउन क्या केंद्र सरकार द्वारा एलाउंसमेंट किया गया है तब से अब तक ग्राम प्रधान बा सामाजिक संगठनों द्वारा शेखूपुर में बराबर सैनिटाइजर  के साथ-साथ  मच्छरों के  बढ़ते स्कोप को ध्यान मैं रखते हुए  मच्छर और मक्खियों  तो खत्म करने के लिए  कीटनाशक दवाइयों  का भी छिड़काव  कराया जा रहा है।


भाई समिति प्रदेश सचिव आसिफ सैफी ने तमाम शेखूपुर वासियों शुक्रिया कहते हुए सामाजिक दूरी व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही उन्होंने बताया कि शेखूपुर के प्रधान के साथ-साथ हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति शेखूपुर को कोरोना से बचाने के लिए हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं , कर भी रहे हैं, और करते रहेंगे। साथी  ही प्रधान पुत्र नासिर कुरैशी ने कहा की लॉक खोलने के बाद भी जब तक वैक्सीन नहीं मिल जाती तब तक सामाजिक दूरी बना कर रखना ही होगी।


Popular posts
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image