सभी को तहे दिल से चांद मुबारक -सुगम सिंह शेखावत एडिटर इनरव्हील इंटरनेशनल क्लब

आप सभी देशवासियों को ईद उल फितर की बहुत-बहुत बधाई इस बार कोविड-19 के चलते ईद में बाजारों की रौनक बहुत फीकी पड़ी है पर कोई नहीं हम लोग एक दूसरे के साथ है यह क्या कम है मेरी आप सभी लोगों से यही इल्तजा है कि इस बार नमाज घर में ही अदा करें बाहर ना जाए किसी से भी गले ना मिले ना हाथ मिलाए दूर से ही दुआ सलाम करें मास्क पहन के रहे और अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें इस बार देश में रमजान के पाक महीने में बहुत ही दयनीय बेबस लाचार और मजबूर जो दिल को झकझोर कर के रख दे ऐसी तस्वीरें सामने आए इसलिए मैंने कुछ राशि एक जरूरी जरूरतमंद परिवार को मदद करिए जिससे उसके चेहरे पर थोड़ी सी ही सही मुस्कान तो आए और मेरी आप सभी लोगों से यही गुजारिश है कि आप भी जितना हो सके उतना ही चाहे वह पैसे के रूप में हो खाने पीने का सामान हो या कपड़े हो पुराने ही सही पुराने जूते चप्पल पुराने कपड़े कुछ भी जितना भी हो किसी जरूरी जरूरतमंद परिवार को जरूर दें शायद हमारी यह पहल किसी जरूरतमंद के ईद को गुलजार कर दे क्योंकि हमारे देश में इस वक्त ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें ईद के सेवइयां की मिठास तो दूर एक वक्त की रोटी भी नसीब नहीं है तो चलो इस बार अपने लोग के साथ स्पेशल ईद नहीं स्पेशल लोगों के लिए ईद मनाते हैं ईदी के बहाने ही सही हमें उनका शुक्रगुजार बताते हैं बता दे उन्हें उनसे सीखा हमने बिगर जी की नई परिभाषा है साथ होकर यह वक्त भी गुजर देंगे हमें पूरी आशा है इस ईद गले उन्हें लगा नहीं सकते तो प्यार भरा थैंक्यू ही बोल दे इस ईद हिंदू-मुस्लिम छोड़कर एक हिंदुस्तानी का फर्ज निभाते हैं दिल से ईद मनाते हैं किसी जरूरतमंद की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाते हैं यह सिलसिला आगे भी बढ़ाते हैं यह दूरियां हमें और पास लेकर आने वाली है यह पाबंदियां विश्वास लेकर आने वाली है और विश्वास की लड़ाई रहेगी जीत तक जब तक यह जंग है और जंग की मियाद है और इस जंग के पार भी हर हिंदू मुस्लिम एक दूसरे के साथ हैं मेरी इसी कोशिश में आप सभी हर कदम में मेरा साथ दें क्योंकि यही एक आत्मनिर्भर भारत की पहचान है आप सभी को तहे दिल से चांद मुबारक सुगम सिंह शेखावत एडिटर इनरव्हील इंटरनेशनल क्लब