प्रदेश अध्यक्ष से हटाये जायें फर्जी मुकदमें ... किया जाये रिहा:कॉग्रेस सेवा जिला सचिव वस्ती

*प्रदेश अध्यक्ष से हटाये जायें फर्जी मुकदमें ... किया जाये रिहा* प्रदेश अध्यक्ष से हटाये जायें फर्जी मुकदये .. किया जाये रिहा फर्जी मुकदमें नहीं हटाये गये तो .. करेंगे आंदोलन कांग्रेस सेवादल जिला सचिव बस्ती दीपक पांडे ने कहा की प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुँचाने हेतु कांग्रेस पार्टी द्वारा एक हजार बसें चलाने का निर्णय लिया था जिसे प्रदेश सरकार की हठघर्मिता के चलते मंजूरी नही दी गयी इसका विरोध करने पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जो दिनाँक 21 मई 2020 से लखनऊ जेल में निरुद्ध है साथ ही साथ पूरे प्रदेश में हमारे जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों और नेताओं के ऊपर भी फर्जी मुकदमे लगाए गए है जो उत्तर प्रदेश सरकार की गरीब मजदूर विरोधी तानाशाहीपूर्ण रवैये को उजागर करता है जिसके लिए हमने राज्यपाल से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को तत्काल रिहा किया जाये साथ ही साथ हमने मांग की है कि हमारे नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे वापस लिए जाए इस अवसर पर सेवादल जिला सचिव बस्ती ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा देश प्रभावित है इसके चलते लगाये गए लॉक डाउन से लाखों प्रवासी मजदूर, किसान, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सूक्ष्म, लघु, और मध्यम उद्यमी, मछुवारे, और दिहाड़ी मजदूर, अत्यंत दुख में है वे विकट दो माह से खाने पीने नौकरी तथा आवयश्क वस्तुओं के अभाव में संघर्ष कर रहे है तथा लाखो प्रवासी श्रमिक कामगारों की अपने घर गांव सुरक्षित लौटने की मार्मिक तस्वीरें वीडियो देश की आत्मा को आहत कर रही है उन्हें सैकड़ो किलोमीटर पैदल चल कर ट्रकों में पैक होकर जाना पड़ रहा है सरकार द्वारा कोई परिवहन की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण रास्ते में बहुत से प्रवासी मजदूरों तक मौत हो गयी है।