बदायूँ|आज 14 मई 2020 बरोज जुमेरात को पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा गरीब ,बेसहारा व जरूरतमंदों की मदद के लिए संचालित "लॉकडाउन राहत सेंटर" से बदायूं शहर के कई नॉन हॉट स्पॉट मुहल्लों में जरूरतमंदों व असहाय व्यक्तियों को तलाश कर राशन किट उनके घरों तक पहुंचाई गई।
आज के इस राशन वितरण कार्य में तौफीक फारुखी, असरार फारुखी पूर्व सभासद, जुवैर पूर्व सभसाद, कासिम फारुखी, राहत फारूखी, राममूर्ति , अशोक, ब्रजलाल आदि का विशेष योगदान रहा।
देश मे लगे लॉकडाउन के बाद से ही जरूरतमंदो के लिए आबिद रज़ा के "लॉकडाउन राहत सेंटर" से लगातार राशन किट वितरित की जा रही है।