आज पूर्व मंत्री आबिद रजा के निर्देश पर गरीब व जरूरतमंदों की मदद के लिए आबिद रजा द्वारा बनाए गए "लॉकडाउन राहत सेंटर" से बदायूं शहर के कई नॉन हॉट स्पॉट मुहल्लों में जरूरतमंदों को राशन किट उनके घरों तक पहुंचाई गई।
बदायूँ|आज के इस राशन वितरण कार्य में अशोक पाल, जावेद खान, रईसा बेगम उर्फ बुआ, ओमपाल ,आबिद अली आदि का विशेष योगदान रहा।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लगे लॉकडाउन के बाद पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा गरीबों की मदद हेतु "लॉकडाउन राहत सेंटर" बनाया गया । इस राहत सेंटर से पूर्व मंत्री आबिद रजा के पीआरओ सरताज खान की देखरेख में उनकी टीम द्वारा जरूरतमंदों को लगातार 22 दिन तक राशन सामग्री बांटी गई । उसके बाद अभी कुछ समय के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा राहत सामग्री वितरण कार्य बंद करा दिया गया था परंतु अब जिलाधिकारी महोदय द्वारा राहत सामग्री बांटने की अनुमति मिलते ही आज 10 मई से एक बार फिर आबिद रजा द्वारा बनाए गए "लॉकडाउन रहात सेंटर" से राशन वितरण कार्य शुरू हो गया है।
पूर्व मंत्री आबिद रजा के निर्देश पर उनकी टीम ने जरूरतमंदों को तलाश कर एक बार फिर से उन तक राशन सामग्री पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है