*पलायन कर आ रहे लोगों को चेयरमैन आकाश वर्मा ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कराया भोजन*
बदायूं चेयरमैन नगर पालिका परिषद दातागंज आकाश वर्मा द्वारा बाहर से पलायन कर आ रहे मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात उनको भोजन की व्यवस्था कराई सैनिटाइजर ब साबुन बांटे उनको गांव में जाकर कैसे लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किस प्रकार किया जाए इस बारे में पालन कैसे किया जाए इस बारे में बाहर से पलायन कर दातागंज पहुंचे लोगों को चेयरमैन आकाश वर्मा ने विस्तार से कोविड-19 के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से समझाया और कहा की कोरोनावायरस एक ऐसा वायरस है जो अदृश्य है इसका हम सभी को मिलजुल कर मुकाबला करना है और भारत को कोरोना मुक्त बनाकर ही दम लेना है
*विकास आर्य*
*संवाददाता*