पहले ही दिन खोल ली दुकानदारों ने सभी सामान की दुकानें बाज़ारों में उमड पडी ग्राहकों की भीड-भाड अफज़ल अज़ीज़ खाँन , पत्रकार

पहले ही दिन खोल ली दुकानदारों ने सभी सामान की दुकानें बाज़ारों में उमड पडी ग्राहकों की भीड-भाड अफज़ल अज़ीज़ खाँन , पत्रकार बदायूँ । लाँकडाउन के चलते लम्बे समय बाद बाजार खुलते ही सडको पर ग्राहकों की खूब भीड भाड उमड पडी । दुकानदार निर्धारित समय से पहले ही दुकाने खोलकर बैठ गये। शहर में लगभग सभी चीजों की दुकाने खुली हुई थी। शहर में लम्बे समय के बाद बुधवार को प्रशासन द्वारा बाजार में कुछ सामानो की दुकाने खोलने की अनुमती मिलते ही दुकानदार लोग दुकानों की चाबियां लेकर दुकाने खोलने दौड पडे। प्रशासन ने सुबह नौ से दो बजे तक कुछ सामान की दुकाने खोलने का आदेश़ दिया था मगर दुकानदार लोगो ने सुबह नौ बजे से पहले ही अपनी दुकाने खोल लीं । प्रशासन द्वारा तय नियम तालिका के हिसाब से आज कुछ ही सामानों की दुकाने खुलना तय थी मगर शहर में लगभग सभी सामान की दुकाने बिना खौफ बिना भय के खुली हुई दिखाई दीं। खुले बाजारों में प्रशासन के आदेशों की धज्जियां खूब उडाई जा रहीं थी । सडकों पर लोगो की भीड-भाड और दुकानों में ग्राहकों की खूब भीड दिखाई दी। लोगो को माक्स लगाने और डिस्टेंस बनाने की भी कोई चिंता नहीं थी और न ही पुलिस प्रशासन का कोई भय दिखाई दिया। बड़ा बाजार , गोपी चौक , घंटा घर , हलबाई चौक , मम्मन चौक , छे सडका आदि बाजार में सभी तरह के सामानों की दुकानें खुली दिखाई दीं। पुलिस प्रशासन ने जो दुकाने आज नहीं खुलना थी उनके खुलने पर भी कोई गौर नहीं किया और न ही कोई पुलिस कर्मी चौराहों पर भीडभाड से लगे जाम को खुलबाता दिखाई दिया।