आज सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष अफसर अली खान ने बदायूं के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को ईमेल व व्हाट्सएप के माध्यम से एक पत्र लिख कर भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों द्वारा आज कोरोना महामारी में लगे इस लाकडाउन की अवस्था में छात्रों व उनके अभिभावकों से अप्रैल मई-जून की फीस मांगी जा रही है जबकि कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश के कई जिलों में जिला व प्रशासन की ओर से अप्रैल मई-जून की फीस माफ कर दी गई है जबकि बदायूं में ब्लूमिंगडेल स्कूल, बीआरबी स्कूल, मदर ऐथीना स्कूल की ओर से छात्रों से 3 महीने की फीस मांगने का दबाव बनाया जा रहा है जबकि आज लॉकडाउन के चलते सभी लोगों के कारोबार व व्यापार बंद हैं ऐसी स्थिति में लोगों के पास खाने को नहीं है तो फीस कहां से जमा करें। अफसर अली खान पत्र में आगे लिखा है कि इस महामारी में लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खस्ता है और ऐसे में निजी स्कूलों द्वारा फीस मांगने का दबाव बनाने की स्थिति में अभिभावक बहुत ही हताश है और फीस जमा करने में असमर्थ हैं उन्होंने कहा ऐसी स्थिति में इस समय लोग दयालु बनकर एक दूसरे की मदद कर रहे हैं ऐसे में इंग्लिश मीडियम स्कूलों के प्रबंधक को भी चाहिए कि वे संकट दौर में दयालुता दिखाते हुए छात्रों की अप्रैल में जून की फीस को माफ कर दे।
अंत में उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि मेरी जिलाधिकारी महोदय से अपील है कि इस महामारी के संकट में वह स्वयं संज्ञान लेते हुए सभी निजी स्कूलों की अप्रैल मई-जून की फीस माफ कर करने हेतू दिशा निर्देश जारी करने की कृपा करें