*मुस्लिम समुदाय की ओर से बदायूं के मोहल्ला नाहर खां सराय में पुलिस कर्मियों पर बरसाए फूल
बदायूं।मुस्लिम समुदाय की ओर से आज मोहल्ला नाहर खां सराय में एस.आई राजीव कुमार राठी व उनकी पूरी टीम पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।इस मौके पर अलापुर निवासी समाजसेवी जहीरुल हसन ने पुलिस कर्मियों का सम्मान करते हुए कहा कि हम आप सभी पुलिस कर्मियों का सम्मान करते है।वहीं क्षेत्र वासियों ने अपनी अपनी छतों से पुष्प वर्षा कर ताली बजाकर पुलिस कर्मियों का अभिनंदन व हौसला बढ़ाया।साथ ही एस.आई.राजीव कुमार राठी ने मोहल्ले वासियों से लॉकडॉउन का पूर्णता पालन करने की अपील की।
इस मौके पर सोशल डिस्टेंस के साथ पुष्प वर्षा करने लिए अलापुर निवासी समाजसेवी जहीरुल हसन,सभासद इकवाल, अनस,सरताज,अनवर तथा समस्त मोहल्ले वासी अपनी अपनी छतों पर से पुष्प वर्षा करने के लिए मौजूद रहे।