मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकर प्रयोग के संदर्भ में हिंदू जागरण मंच व्दारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया|

लाउडस्पीकर का अजान के लिए प्रयोग उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना मस्जिदों में लाउडस्पीकर में एंपलीफायर यंत्र से अजान बोलने से रोके जाने के संदर्भ में उच्च न्यायालय के आदेश के क्रियान्वयन के लिए हिंदू जागरण मंच बदायूं ने प्रान्त के आवाहन पर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन ईमेल के माध्यम से दिया विदित है कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अफजल अंसारी बनाम स्टेट यूपी के मामले में आदेश पारित करते हुए उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव के साथ साथ सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी मस्जिद पर लाउडस्पीकर एवं एंपलीफायर के माध्यम से अजान प्रसारित नहीं की जाएगी। परंतु यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी तक उत्तर प्रदेश की किसी भी मस्जिद के मोज्जिम इस आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं जो पूर्णता उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना है और संविधान विरुद्ध करते हैं। यह भी ज्ञात है कि इस आदेश में शासन के साथ जिला मजिस्ट्रेट को भी प्रत्यक्ष रूप से लाउडस्पीकर को प्रतिबंधित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं । लॉक डाउन में छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है और बीमारों बुजुर्ग घर में रहते हैं जो कि स्वभातः विचलित हो रहे हैं जिनका उच्च रक्तचाप है एवं शर्करा बढ़ा हुआ है । ऐसे में रमजान के महीने में सुबह को शहरी और शाम को अफतारी के समय पर मस्जिदों द्वारा अनाधिकृत रूप से अधिक उच्च तीव्रता वाले लाउडस्पीकर बजाने से बुजुर्ग , बच्चे , बीमार व गर्भवती महिलाओं को इससे प्रमाणित रुप से नुकसान हो रहा है।। अतः मस्जिदों द्वारा गैर कानूनी एवं अवैध ध्वनि उत्पादक को माननीय उच्च न्यायालय का सम्मान करते हुए तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाय जिस से समाज मे अंतरद्रोह उत्पन्न ना हो।। ज्ञापन देने में जिला अध्यक्ष धीरज सिंह, जिला महामंत्री मुकेश वर्मा जिला उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता जिला अध्यक्ष युवा नितिन कमठान आदि उपस्थित रहे।।


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image