*मा0 कल्याण सिंह जी को जान से मारने की धमकी दिए जाने पर कुर्मी महासभा ने जताई कड़ी आपत्ति!*
***********************************
*उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल माननीय कल्याण सिंह को 24 घंटे में गोलियों से छलनी करने की धमकी दिए जाने पर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश ने कड़ी आपत्ति जताई है। कुर्मी महासभा उत्तर प्रदेश प्रशासन से मांग करती है कि धमकी देने वाले युवक पर एफ आई आर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वांछित युवक की तत्काल गिरफ्तारी न किए जाने पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश में प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए विवश होगी।*
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल मा0 कल्याण सिंह जी के खिलाफ 2 मई 2020 से ब्राह्मण जाति का एक युवक अपमानजनक टिप्पणी कर भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। वायरल वीडियो में युवक ने आरक्षण समर्थक मा0 कल्याण सिंह एवं पिछड़ी जाति के अन्य आरक्षण का समर्थन करने वाले नेताओं को गोलियों से छलनी करने की धमकी दे रहा है। वह लगातार यह कह रहा है कि यदि कल्याण सिंह जी के सुरक्षा गार्ड को हटा लिया जाए तो वह उन्हें 24 घंटे के अंदर गोलियों से छलनी कर देगा आरक्षण समाप्त करने के लिए वह युवक लगातार ब्राह्मण, क्षत्रिय एवं वैश्य को एक साथ आने की अपील कर रहा है। वह ओबीसी और एससी, एसटी के नेताओं पर लगातार अपमानजनक टिप्पणी करके सामाजिक जहर फैला रहा है।
इस युवक द्वारा आरक्षण को लेकर एससी, एसटी और ओबीसी के नेताओं पर की गई अपमानजनक टिप्पणी की अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश कड़ी निंदा करती है और इस वीडियो में वायरल हो रहे युवक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करती है। यदि गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा, उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय लोधी महासभा के साथ ओबीसी आरक्षण एवं ओबीसी नेताओं के ऊपर होने वाले इस तरीके के जानलेवा हमलों की धमकी के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
-शोशल मीडिया पर धमकी देने बाले युवक का फोटो-बीडियो की लिंक-https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=698003394338234&id=100023857390372
*मा0 कल्याण सिंह जी को जान से मारने की धमकी दिए जाने पर कुर्मी महासभा ने जताई कड़ी आपत्ति! FIR दर्ज कर तत्काल हो गिरफ्तारी*