हर वर्ग के ऊपर भयंकर आर्थिक मार पड़ी है। किसान, गरीब और मजदूर वर्ग विकट स्थिति में पहुँच गए हैं : ओमकार सिंह

हर वर्ग के ऊपर भयंकर आर्थिक मार पड़ी है। किसान, गरीब और मजदूर वर्ग विकट स्थिति में पहुँच गए हैं : ओमकार सिंह


बदायूँ|आज दिनाँक 13 मई 2020 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह, बसोमा ग्राम के पूर्व प्रधान विनय सिंह एवम युवा कांग्रेस के सयुक्त नेतृत्व में ग्राम बसोमा, बनगवा, कठोना, नसरुल्ला पुर, गंगोरा आदि ग्रामीण क्षेत्रो में राशन, मास्क, साबुन, अल्पहार वितरण किया गया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा जनजीवन प्रभावित है। हर वर्ग के ऊपर भयंकर आर्थिक मार पड़ी है। किसान, गरीब और मजदूर वर्ग विकट स्थिति में पहुँच गए हैं। आर्थिक संकट ने मध्य वर्ग और सामान्य नौकरीपेशा लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कारोबारी और व्यापारी वर्ग के ऊपर अस्तित्व बचाने का संकट खड़ा हो गया है। इन वर्गों की मदद करना अनिवार्य हो गया है। आज शिक्षा और घर के लोन का खर्च मध्य वर्ग की आर्थिक बुनावट का एक बड़ा हिस्सा हो गया है। मध्य वर्ग इस आर्थिक संकट से बहुत ज्यादा प्रभावित है। ऐसे में प्राइवेट स्कूलों की फीसमाफी की घोषणा करना चाहिए उनके लिए एक बड़ी राहत होगी। ऐसे समय में जब एक तरफ छँटनी हो रही है और तनख़्वाहों में कटौती हो रही है मध्य वर्ग के लिए घर के लोन की EMI चुकाना एक बड़ी चुनौती बन गया है। इस अवसर पर बसोमा पूर्व प्रधान विनय सिंह ने कहा कि सरकार को मध्य वर्ग की मदद के लिए आगे आना चाहिए।आज इस संकट की घड़ी में घर के लोन पर लगने वाली ब्याज दर को शून्य (0%) कर दिया जाना चाहिए जाय व EMI जमा करने की बाध्यता को अगले छः महीनों के लिए स्थगित किया जाना चाहिए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि किसानों के लिए बिजली की बढ़ी हुई दरें चिंता का विषय बनी हुई हैं।किसानों के चार महीनों के ट्यूबवेल तथा घर के बिजली बिल माफ किए जाएँ। उनके बक़ाया बिजली बिलों पर भी पेनल्टी व ब्याज माफ किए जाएँ।  किसानों के लोन पर भी चार महीने का ब्याज माफ हो। उनके किसान क्रेडिट कार्ड तथा अन्य लोन पर कटी हुई आर-सी पर तुरंत रोक लगायी जाए और उस पर भी पेनल्टी और ब्याज माफ किया जाए। जगह जगह से फसलों की खरीद में आ रही समस्या किसानों की सम्पूर्ण फसल ख़रीदने की गारंटी की जाए। गन्ना सहित सारे भुगतान तुरंत किए जाएँ। इस अवसर पर मुख्यरूप से युवा कांग्रेस महासचिव जमशेद तुर्क, मोमिन तुर्क आदि मौजूद रहे