*गोकशी के शक में पुलिस ने युवक को उतारा मौत के घाट ग्रामीणों ने किया रोष व्यक्त*

*गोकशी के शक में पुलिस ने युवक को उतारा मौत के घाट ग्रामीणों ने किया रोष व्यक्त* 


उसहैत।आपको बता दे की मामला थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम भन्द्रा का है जहां पुलिस  ने गोकशी के शक में अधेड़ मार मार कर मौत के घाट उतार दिया। थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम भन्द्रा में रात करीब 12:30 बजे गोकशी के शक में पुलिस छापा मारने निकली। गाँव में पहुंचकर पुलिस ने करीब 7 घरों में तोड़फोड़ की लेकिन पुलिस को गोकशी के नाम पर कुछ भी न मिला। आरोप है कि  उसहैत पुलिस बशीर अहमद नामक व्यक्ति के घर पहुंची, उसके घर का दरवाजा जबरन तोड़ कर अंदर पहुंचीं पुलिस ने बगैर कुछ कह सुने परिवारजनों को पीटना शुरू कर दिया। उधर बशीर पुलिस से रहम की भीख मांगने लगा लेकिन आक्रोशित पुलिस ने बशीर को ज़मीन पर पटक कर बेरहमी से  लाठियों से मारना शुरू कर दिया। बेरहम पुलिस की मार से बशीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसहैत पुलिस की इस बर्बरता पर ग्रामीणों में रोष पैदा हो गया और सभी ग्रामीण एकजुट होकर पुलिस की इस हरकत का विरोध करने लगे। वहीं सूचना पर सीओ उझानी सावेंद्र सिंह,एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव,एसडीएम दातागंज कुँवर बहादुर सिंह ने हालात पर काबू पाया तथा मृतक के परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव को पीएम मुख्यालय पर भेजने के बाद गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी आला अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। 


Popular posts
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image