*गोकशी के शक में पुलिस ने युवक को उतारा मौत के घाट ग्रामीणों ने किया रोष व्यक्त*

*गोकशी के शक में पुलिस ने युवक को उतारा मौत के घाट ग्रामीणों ने किया रोष व्यक्त* 


उसहैत।आपको बता दे की मामला थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम भन्द्रा का है जहां पुलिस  ने गोकशी के शक में अधेड़ मार मार कर मौत के घाट उतार दिया। थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम भन्द्रा में रात करीब 12:30 बजे गोकशी के शक में पुलिस छापा मारने निकली। गाँव में पहुंचकर पुलिस ने करीब 7 घरों में तोड़फोड़ की लेकिन पुलिस को गोकशी के नाम पर कुछ भी न मिला। आरोप है कि  उसहैत पुलिस बशीर अहमद नामक व्यक्ति के घर पहुंची, उसके घर का दरवाजा जबरन तोड़ कर अंदर पहुंचीं पुलिस ने बगैर कुछ कह सुने परिवारजनों को पीटना शुरू कर दिया। उधर बशीर पुलिस से रहम की भीख मांगने लगा लेकिन आक्रोशित पुलिस ने बशीर को ज़मीन पर पटक कर बेरहमी से  लाठियों से मारना शुरू कर दिया। बेरहम पुलिस की मार से बशीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसहैत पुलिस की इस बर्बरता पर ग्रामीणों में रोष पैदा हो गया और सभी ग्रामीण एकजुट होकर पुलिस की इस हरकत का विरोध करने लगे। वहीं सूचना पर सीओ उझानी सावेंद्र सिंह,एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव,एसडीएम दातागंज कुँवर बहादुर सिंह ने हालात पर काबू पाया तथा मृतक के परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव को पीएम मुख्यालय पर भेजने के बाद गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी आला अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। 


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image