चोरों ने रात्री में खंगाला घर, मोबाइल व आभूषण सहित 10,000 की नकदी ले उड़े, सुराग मिलने के बावजूद पुलिस गिरफ्त से दूर

चोरों ने रात्री में खंगाला घर, मोबाइल, पायल व 10,000 की नकदी ले उड़े। बदायूं। थाना बजीरगंज क्षेत्र के गांव के एक घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। गृह स्वामी की पत्नी को आहट महसूस होने पर जाग हो जाने से शोर मचाने पर चोर भाग गये। आपको बतादें की ब्योली गांव के रहने बाले गुड्डू अपने खेत पर मक्का की फसल में पानी लगाने गये हुए थे। और घर पर उनकी पत्नी और बच्चे घर पर थे। रात्री के करीब 01 बजकर 30 मिनट पर गांव के ही कुछ लोग मौका पाकर गुड्डू के घर में चोरी की नीयत से घुस गये। और घर को खामोशी से खंगाल ही रहे थे की थोड़ी सी आहट होने पर गुड्डू की पत्नी जाग गयी और उसने शोर मचा दिया शोर सुनकर चोर नौ दो ग्यारह हो गये और आस पास के लोग भी गुड्डू के घर पहुंच गये। और देखने पर पता लगा चोरों ने घर को खंगाल लिया है। वहीं गुड्डू भी सूचना मिलने पर खेत से दौड़ पड़ा और घर आकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। गुड्डू ने बताया की उसका एक मोबाइल, दो जोड़ी पायल, कानों के झाले व 10,000 की नकदी को चोर चोरी कर ले गये हैं। तुरन्त ही चोरी हुए मोबाइल पर फोन किया तो स्विच ऑफ बता रहा था। और सुबह होने पर फोन उठाने पर व्यक्ति ने अपना नाम बताने के बाद गुड्डू को गालियां देनी शुरु कर दी। पीडित गुड्डू द्वारा थाना बजीरगंज में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।


Popular posts
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image