बदायूँ|आज छात्र नेता अनीस सिद्दीकी ने सरकारी व निजी विद्यालयों का तीन माह का शुल्क माफी के लिए ज्ञापन ई मेल के माध्यम से शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश शासन को भेजा
और बताया सादर विनम्र अनुरोध है कि कोरोना महामारी और लाकडाउन के कारण हर वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति चिंताजनक है और यह समय चुनौती पूर्ण समय है राज्य सरकार जरूरतमंद परिवारों व व्यक्तियों को तीन माह का राशन, सिलेंडर,व आर्थिक हर सम्भव सहायता देने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है इसमें ऐसा वर्ग भी है जो स्वयं का व्यापार करते हैं लाकडाउन में उनके कार्यस्थल पर लाक लगे हैं और काम पूर्णतः बंद है
परन्तु प्रदेश क शिक्षण संस्थानों का नवीन सत्र आरंभ हो गया है बच्चों की हजारों रुपए फीस बनती है इस स्थिति में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए कुछ निजी विद्यालयों के प्रबंधकों ने स्वयं आगे आकर तीन माह का शुल्क लेने से माना कर दिया है
लेकिन अधिकतर विद्यालय प्रबंधक मानवीय दृष्टिकोण नहीं अपनाते हुए तीन माह का शुल्क माफ करके अभिभावकों को राहत देते लेकिन ऐसा नहीं है इस समय जनहित में जनता एवं सरकार का सहयोग करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं और इस समय अंतराल में विद्यालय का अवकाश होने से डीजल वर्जन बिजली के बिल से राहत मिलेगी
प्रदेश में आनलाइन कक्षाओं का संचालन धरातल पर कितना है सब जगजाहिर है
कोरोना महामारी से पूरा विश्व संकट में है आज नहीं तो कल हम इस पर भी विजय प्राप्त कर लेंगे लेकिन इस विजय के बाद चुनौतियां खड़ी होगी ऐसी महामारी के समय में बच्चों की तीन माह का शुल्क माफ होने से बड़ी आबादी को राहत मिलेगी जिससे कि गरीब किसान मजदूर के बच्चे शिक्षित होने से वंचित ना रहे पाए
आशा करता हूं आप उपर्युक्त मांग पर गम्भीरता से विचार करेंगे एवं जनहित में निर्णय लेंगे
छात्र नेता अनीस सिद्दीकी ने सरकारी व निजी विद्यालयों का तीन माह का शुल्क माफी के लिए ज्ञापन ई मेल माध्यम से शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश शासन को भेजा