बस्ती में कोरोना बम फूटा एक साथ 50 मिले पाजिटिब

बस्‍ती। जनपद में मंगलवार को दोपहर बाद आई रिपोर्ट में यहां एक साथ 50 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी मुबई, सूरत और अन्य शहरों से आए हुए हैं। इनके सैंपल मेडिकल कॉलेज बस्ती, जिला अस्पताल केडीसी में लिए गए थे। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सौ पार हो गया है। कुल मरीजों की संख्या 104 हो गई है। एक साथ 50 नए मामले की पुष्टि एसीएमओ और कोरोना मामलों के नोडल ऑफिसर डॉ. फकरेयार हुसैन ने की है। प्रवासी कामगारों का आना लगातार जारी है। 14 मई से 16 मई के बीच जिला अस्पताल बस्ती, मेडिकल कॉलेज के फैसिलेट क्वारंटीन सेंटर और स्क्रीनिंग प्वाइंट केडीसी परिसर में प्रवासियों के सैंपल लिए गए थे। मंगलवार दोपहर बाद 78 की रिपोर्ट आई। इसमें से एक साथ 50 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजोंं के पते, ट्रैवेल हिस्ट्री और अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं। 27 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।इसमें सात की रिपोर्ट संदिग्ध है, जिनका 48 घंटे के अंदर दूसरा सैम्पल लेकर जांच को भेजा जाना है कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है। इसमें दो की मौत हो चुकी है। 28 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घरों को जा चुके हैं। नए मिले 50 मरीजों में एक साल की एक मासूम बच्चा व 65 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। लवकुश पटेल " बेबाक मंच"


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image