बदायूँ गौरव क्लब द्वारा ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

बदायूँ गौरव क्लब द्वारा ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन बदायूँ गौरव क्लब द्वारा ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन।बदायूँ गौरव क्लब के तत्वावधान में कल लॉक डॉउन का पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों के प्रतिभागियों ने क्लब के सरंक्षक ब प्रतियोगिता के संयोजक हरिश्चन्द्र सक्सेना के संयोजन में प्रस्तुतिकरण किया। बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिता में 340 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया जिसमे से 315 प्रतिभागियों ने सुन्दर सुन्दर लॉक डॉउन के पर्यावरण पर पड़े प्रभाव को अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति द्वारा पोस्टरों के जरिये व्यक्त किया। अमन मयंक शर्मा ने प्रतियोगिता के संयोजक सक्सेना की मेहनत को नमन करते हुए कहा कि 340 प्रतिभागियों के पोस्टर प्रस्तुतिकरण दिन भर अनवरत रूप से जारी रहा। पोस्टरों के मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया गया है , शीघ्र ही ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम होगा जिसके मुख्य अतिथि शेखुपुर विधायक र धर्मेन्द्र शाक्य उर्फ पप्पू भैया रहेंगे। प्रतियोगिता को चार वर्गों में प्रतिभागियों को विभाजित किया गया था, प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी ब तीन सर्वाधिक आवेदन कराने वाले शिक्षक/प्रेरको को द्वितीय बदायूँ गौरव महोत्सव में विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा। समारोह में संयोजक हरिश्चन्द्र सक्सेना के साथआगरा से डाo मनोज कुमार वार्ष्णेय, चित्रकूट के रामनारायण पाण्डे,अनुरंजना सिंह, संतोष कुमार सिंह, हमीरपुर से अकबर अली,भुवनेश तिवारी,दिल्ली से रेनू सिंह, फरुखाबाद से हिमांशु शुक्ला, बिजनौर से राजीव भटनागर, गोरखपुर से सिम्मी सिंह, महोबा से दीपिका गर्ग,बरेली से डाo दीपिका सिंह,बदायूँ से कौशिक सक्सेना, रेनू ,ब्यूटी निगम,प्रवीण कुमार, सचिन सक्सेना, डॉo अनिरुद्ध शर्मा आदि की प्रमुख भूमिका रही।


Popular posts