अप्रैल, मई व जून माह की फीस माफ करने की मांग को लेकर होगा सत्याग्रह-हरि प्रताप सिंह राठोड़

बदायूँ|अप्रैल, मई व जून माह की फीस माफ करने की मांग को लेकर होगा सत्याग्रह।


अभिभावकों का शोषण नहीं होने देंगे।


भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में आनलाइन बैठक करके निजी विद्यालय सन्चालको द्वारा अभिभावकों का शोषण किए जाने के विरुद्ध सत्याग्रह की रणनीति तैयार की गई।


भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि शिक्षा व्यवसाय नहीं है बल्कि सेवा है। किन्तु निजी विद्यालय सन्चालको ने सेवा के क्षेत्र को उद्योग बना दिया हैं।यूनीफार्म, पुस्तकों में भारी कमीशन लिया जाता है। अन्य अनावश्यक गतिविधियों के नाम पर भी अभिभावक आर्थिक शोषण के शिकार हैं।भयवश अभिभावक विरोध नहीं कर पाते हैं।लाकडाउन की परिस्थिति में निजी विद्यालय सन्चालको का अमानवीय चेहरा सामने आया है। उनके द्वारा अप्रैल, मई व जून माह की फीस जमा करने हेतु अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है। शासन प्रशासन भी इनके समर्थन में ही खड़ा है।


श्री राठोड़ ने कहा कि 15-05-2020 को अभियान के सहयोगी व सूचना कार्यकर्ता अपने घरों में ही दिन में ग्यारह बजे से एक बजे तक दो घंटे का सत्याग्रह करेंगे तथा राष्ट्र राग " रघुपति राघव राजाराम .........." का कीर्तन करेंगे साथ ही ईमेल/ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को मांगपत्र प्रेषित कर अप्रैल , मई व जून माह का शुल्क माफ किए जाने एवं निजी विद्यालयों की मनमानी पर अंकुश लगाये जाने की मांग करेंगे।सभी कार्यकर्ता जनसुनवाई पोर्टल एवं माई ग्रीवांस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करायेगे। सत्याग्रह में भागीदारी हेतु अभिभावकों से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है।


आनलाइन बैठक में शमसुल हसन, रामगोपाल,सी एल वर्मा एडवोकेट,अखिलेश चौहान,वेदपाल सिंह कठेरिया, राम-लखन,आर्येन्द्र पाल सिंह, सतेन्द्र सिंह,असद अहमद, वीरपाल, महेश चंद्र आदि उपस्थित रहे।