15 मई विश्व परिवार दिवस के मौके पर 20000 परिवार करेंगे पारिवारिक सह भोज-पाठक

15 मई विश्व परिवार दिवस के मौके पर 20000 परिवार करेंगे पारिवारिक सह भोज-पाठक                            राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, ब्रज प्रांत, बदायूँ विभाग की कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के द्वारा विश्व परिवार दिवस के अवसर पर 15 मई 2020 को रात्रि 8:00 बजे पारिवारिक सह भोज कार्यक्रम 20000 परिवारों में  आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूँ विभाग के कुटुंब प्रबोधन प्रमुख सर्वेश पाठक ने बताया - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत की कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के द्वारा ऐसाआह्वान किया गया है कि शुक्रवार 15 मई 2020 को विश्व परिवार दिवस के अवसर पर प्रत्येक हिंदू परिवार द्वारा यह दिन विभिन्न सेवा कार्य करते हुए व्यतीत किया जाए तथा रात्रि में परिवार के सभी सदस्य एक साथ भोजन मंत्र के साथ सह भोज करें.
श्री पाठक ने कहा - दिन में परिवारी जन कुछ सेवा कार्य कर सकते हैं, यथा - 1 पशुओं को चारा, चींटियों को आटा खिलाना. पक्षियों को दाना डालना, छत पर पानी रखना. अपने घर एवं मोहल्ले को सैनिटाइज करना. अपने आसपास यदि कोई भूख से पीड़ित है तो उसे भोजन अथवा राशन देकर आना. परिवार में स्वदेशी के महत्व की चर्चा करना. परिवार के सभी सदस्य सामूहिक रूप से भोजन निर्माण करें अथवा अपना योगदान दें. भोजन एवं पात्र लेकर रात्रि के समय एकत्र होना और भोजन से पूर्व आदर्श हिंदू परिवार कैसा हो? यह चर्चा करना. अंत में भोजन मंत्र के पश्चात सामूहिक भोजन करना


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image