15 मई विश्व परिवार दिवस के मौके पर 20000 परिवार करेंगे पारिवारिक सह भोज-पाठक

15 मई विश्व परिवार दिवस के मौके पर 20000 परिवार करेंगे पारिवारिक सह भोज-पाठक                            राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, ब्रज प्रांत, बदायूँ विभाग की कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के द्वारा विश्व परिवार दिवस के अवसर पर 15 मई 2020 को रात्रि 8:00 बजे पारिवारिक सह भोज कार्यक्रम 20000 परिवारों में  आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूँ विभाग के कुटुंब प्रबोधन प्रमुख सर्वेश पाठक ने बताया - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत की कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के द्वारा ऐसाआह्वान किया गया है कि शुक्रवार 15 मई 2020 को विश्व परिवार दिवस के अवसर पर प्रत्येक हिंदू परिवार द्वारा यह दिन विभिन्न सेवा कार्य करते हुए व्यतीत किया जाए तथा रात्रि में परिवार के सभी सदस्य एक साथ भोजन मंत्र के साथ सह भोज करें.
श्री पाठक ने कहा - दिन में परिवारी जन कुछ सेवा कार्य कर सकते हैं, यथा - 1 पशुओं को चारा, चींटियों को आटा खिलाना. पक्षियों को दाना डालना, छत पर पानी रखना. अपने घर एवं मोहल्ले को सैनिटाइज करना. अपने आसपास यदि कोई भूख से पीड़ित है तो उसे भोजन अथवा राशन देकर आना. परिवार में स्वदेशी के महत्व की चर्चा करना. परिवार के सभी सदस्य सामूहिक रूप से भोजन निर्माण करें अथवा अपना योगदान दें. भोजन एवं पात्र लेकर रात्रि के समय एकत्र होना और भोजन से पूर्व आदर्श हिंदू परिवार कैसा हो? यह चर्चा करना. अंत में भोजन मंत्र के पश्चात सामूहिक भोजन करना