*युवा मंच संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने मूसाझाग पुलिस दोषियों पर की कार्रवाई की मांग*

*युवा मंच संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने मूसाझाग पुलिस दोषियों पर की कार्रवाई की मांग*



पुलिस इतनी निर्मम कैसे हो सकती है जायज जाजयज कुछ तो फ़र्क़ होना निःसन्देह आवश्यक है, पूर्व कार्यो को देखते हुये मूसाझाग थाना के कार्यो में सब कुछ सही था एका एक जैसे ही आलाकमान ने थोड़ी से छूट क्या दी सख्ती बढ़ाने की तो कुछ ऐसे लोग जो दबंग प्रवर्ती के है को संरक्षण देकर लड़कियों तक को नही बख़्शा गया ।


पुलिस कर्मचारी जहाँ देश सेवा में अपने हर फ़र्ज़ अदा कर रहे है वही कुछ पुलिसकर्मी अपने गक्त रवैये से बाज़ नही आ रहे है मौका मिलते ही यह लोग स्वम् को सर्वेसर्वा समझने लगते है करते है कुछ और लोग बदनाम होता पूरा थाना युवा मंच संगठन इस विषय को गम्भीर विषय मानता है ऐसा अमानवीय व्यवहार गलत है इसकी जाँच हो और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसलिये ठोस कदम उठाये जावें ।


Popular posts
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image