विधायक राजीव कुमार सिंह ने सैनेटाइजर मशीन को हरी झन्डी दिखाकर किया रवाना

विधायक राजीव कुमार सिंह ने सैनेटाइजर मशीन को हरी झन्डी दिखाकर किया रवाना



म्याऊ, उसावा ब्लाक के गावों को करेगी सैनेटाइज


*रिपोर्ट मनोज गुप्ता दातागंज*


अलापुर/बदायूं कस्वा म्याऊ में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने


गुरुवार को अचानक गेहूँ खरीद केन्द्र का निरीक्षण किया यहां गेहूँ खरीद केन्द्र के प्रभारी से सोशल डिस्टेन्सी की दूर वनाते हुए खरीद करने के आदेश दिया उसके वाद जिलाधिकारी विकास खण्ड म्याऊ में पहुंचें जिलाधिकारी कुमार प्रशांन्त एवं क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बव्बू भईया ने कोराना जैविक वीमारी से निजात दिलाने के लिए सेनेटाइजर मशीनों को हरी झन्डी देकर रवाना किया यह मशीन म्याऊ एवं उसावा व्लाक के गांवो में जाकर छिड़काव कर कोराना जैसी जैविक वीमारी से बचाने का प्रयास करेगी उन्होंने कहा कि कोराना जैविक वीमारी एक महामारी का रूप धारण करती जा रही है आज पूरा विश्व इस जैविक वीमारी के सकंट से जूझ रहा है।


भारत के यजस्वी प्रधान मन्त्री एवं प्रदेश की योगी सरकार इस वीमारी से लड़ने के लिए लगातार देश और प्रदेश की निगरानी के साथ-साथ जिले के अधिकारियों से लगातार सवांद स्थापित कर हर स्थान पर पैनी नजर वनाये हुए हैं तथा लॉकडाउन में किसी भी वर्ग को परेशानी न हो इसके लिए खाद्ययान की भी सरकार ने निःशुल्क व्यवस्था की है। विना भेद भाव के लोगों को जरूरी सामान मुहैया कराने का भ्रसक प्रयास कर रही है और जरूरत मन्द लोगों तक भोजन के पैकेट तैयार कर वितरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है लेकिन हम सबको मिलकर लाक डाउन का कड़ाई से पालन करते हुए कोराना जैसी जैविक वीमारी से निजात पाना है इस संकट की घड़ी में यही पक्की देश भकित होगी।जिलाधिकारी ने लगभग आधा दर्जन जरूरत मद लोगों को राशन भी वितरण किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी कुंवर वहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह दातागंज सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे जो मास्क के साथ सोशल डिस्टेन्सी का पालन करते नजर आये।


*दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट*