*थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव मनिकापुर कौर में खुलेआम हो रहा लॉकडाउन का उल्लंखन*

*थाना मूसाझाग पुलिस ने नगर पंचायत गुलडिया के गेंहू कटाई करने जा रहे किसान को मोटरसाइकिल सहित उठाकर किया बन्द*



थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव मनिकापुर कौर में नहीं हो रहा प्रधानमंत्री जी के आदेशों का पालन यहां लॉक डाउन का हो रहा खुलेआम उल्लंघन प्रातः काल से ही खुलने लगी दुकान  दुकानों पर लगने लगी भीड़ यहां हर चीज मिलती है बाजार में वहीं दूसरी ओर थाना पुलिस नगर पंचायत गुलडिया में किसानों को खेतों पर कृषि कार्य करने के लिए जाते समय उठाकर थाने में बंद कर रही है . थाना क्षेत्र के किसानों ने बताया कि  पुलिस कृषि कार्य  नहीं होने दे रही है  दूसरी तरफ मौसम परेशान कर रहा है  खेतों में गेहूं की फसल  खड़ी हुई है  पुलिस गेहूं की फसल काटते समय भी  उठाकर  बंद कर देती है आज प्रातः के समय  नगर पंचायत वासी  राजा बाबू पटेल को पुलिस ने  खेतों पर  जाते समय  उनको बाइक समेत उठाकर बंद कर दिया जिससे नगर पंचायत वासियों में रोष व्याप्त है| इस संबंध में थाना प्रभारी से संपर्क किया तो संपर्क नहीं हो सका|