*शहबाजपुर में समाजसेवी नावेद खान लगातार खाद्य सामग्री बाटते*
बदायूँ।सम्पूर्ण भारत में लॉकडाउन के कारण रोजगार ठप होने से मजदूरों व गरीबों के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई।गरीब व मजदूर भूखे पेट ना सोए इसके लिए युवा नावेद खान ने शनिवार को नगर में भ्रमण कर गरीबों व मजदूरों जोकि प्रतिदिन काम करके अपना भोजन ग्रहण करते थे।आज लॉकडाउन के कारण भोजन की समस्या से जूझ रहे थे।ऐसे गरीबों व मजदूरों को चिन्हित करके समाजसेवी। युवा नावेद ने इनको भोजन सामग्री वितरित करने की ठान ली।और आज शनिवार को तकरीबन चिन्हित 300 गरीब परिवारों को घर घर जाकर भोजन सामग्री की थैली वितरित की।भोजन सामग्री पाकर गरीबों व मजदूरों के चेहरे खिल उठे।साथ ही समाजसेवी युवा नावेद खान और उनकी पूरी ने लोगो को कॉरोना (कोविड 19) से जागरूक कराकर घर से बाहर ना निकलने तथा एहतियात बरतने की अपील की।
वशीर अहमद की रिपोर्ट