सरकारी कार्यालय 20 से खुलेंगे

सरकारी कार्यालय 20 से खुलेंगे


 लखनऊ -प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन के बीच 20 अप्रैल से प्रदेश के सरकारी कार्यालयों को कई शर्तों के साथ खोलने का फैसला किया है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ,होमगार्ड ,सिविल ,डिफेंस,अग्निशमन, आकस्मिक सेवाएं ,आपदा प्रबंधन कारागार व नगर निकाय बिना किसी प्रतिबंध यथावत अपने कार्य करते रहेंगे, सभी विभागाध्यक्ष व कार्यालय तथा समूह क-ख के सभी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे, जबकि प्रत्येक कार्य दिवस में समूह ग- घ के 33 फ़ीसदी कर्मियों को बुलाया जा सकेगा,इसके लिए विभागाध्यक्ष व कार्यालय अध्यक्ष द्वारा आवश्यकता का निर्धारण करते हुए रोस्टर जारी किया जाएगा,मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सलाह दी है की वह इन कर्मियों को रोस्टर इस प्रकार बना ले कि ऐसे कर्मी अलग-अलग दिन कार्यालय आए और सरकारी कार्यों में कोई व्यवधान ना हो ,कार्यालय में सोशल डिस्टेंस व अन्य सुरक्षा उपयोग पर पूरा ध्यान रखा जाएगा मुख्य सचिव ने कहा है रोस्टर के अनुसार घर से काम कर रहे कर्मी अपने मोबाइल का इलेक्ट्रॉनिक साधनों के माध्यम से कार्यालय में के संपर्क में रहेंगे उन्हें आवश्यकता पर कार्यालय बुलाया जा सकता है..


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image