*सहसवान-सड़कों व गलियों में पूरे दिन पसरा रहा सन्नाटा!* 

*सहसवान-सड़कों व गलियों में पूरे दिन पसरा रहा सन्नाटा!* 


सहसवान के ग्राम भवानीपुर में एक और केरोना पॉजिटिव व्यक्ति की पुष्टि होने से सहसवान की गलियां व मोहल्ले सुनसान पड़े रहे उप जिला अधिकारी लाल बहादुर क्षेत्र अधिकारी रामकरन थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने केरोना वायरस महामारी रोकने के लिए सहसवान की सीमाओं को चारों तरफ से सील कर दिया गया है वही ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस बल नजर आया इसके साथ साथ थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने लोगों से यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति बेवजह सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई ना दे अगर कोई व्यक्ति सड़कों पर या गलियों में बेवजह घूमता हुआ दिखाई दिया तो उसके खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा आपको एक बात और बताते चलें तेजतर्रार कांस्टेबल विपिन चौधरी ने पूरी तरह से जनता के लिए लॉक डाउन का पालन करना सिखा दिया है जिधर से उनकी चीता बाइक निकलती है उनकी बाइक  को देखकर जनता में एक खौफ पैदा हो जाता है तेजतर्रार कांस्टेबल विपन चौधरी जैसे ही पुलिस कर्मियों की आवश्यकता है सहसवान की जनता को क्यों की सहसवान की जनता अपनी आदत से बाज नहीं आती!


रिपोर्टर सौरभ गुप्ता