*सहसवान-जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जनपद के जिलाध्यक्ष चौधरी वफाती मियां मियां की प्रेस वार्ता !*

*सहसवान-जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जनपद के जिलाध्यक्ष चौधरी वफाती मियां मियां की प्रेस वार्ता !* 


बदायूं उन्होंने बताया कि कांग्रेस द्वारा बनाई गई योजनाओं से आज ग्रामीण क्षेत्र के एवं शहरी क्षेत्र के गरीबों का पेट भर रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा सन 2005 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना शुरू की एवं खाद सुरक्षा अधिनियम भोजन का अधिकार जैसे कानून गरीबों के हित में बनाए जिससे आज ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की 80% जनता को फायदा हो रहा है आज जो ₹2 किलो गेहूं ₹3 किलो चावल कोटेदारों द्वारा  दिए जा रहे हैं यह कांग्रेसी सरकार की ही देन है मैं बताना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार द्वारा बनाई गई योजनाएं गरीबों को मजदूरों को व्यापारियों को महिलाओं के हित में आज  काम आ रही हैं आज ग्रामीण क्षेत्र के जो कोटेदार हैं इन योजनाओं में काफी भ्रष्टाचार कर रहे हैं मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि ऐसे ही कोटेदारों की कड़ी निगरानी की जाए ताकि यह इन योजनाओं का गरीब बेसहारा परिवारों को लाभ मिल सके साथ ही गांव में ऐसे भी परिवार हैं जिनके राशन कार्ड नहीं हैं नरेगा के जॉब कार्ड नहीं है ऐसे लोगों को लेखपाल या ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को प्रत्येक ग्राम में भेजकर ऐसे परिवारों के राशन कार्ड बनवाए जाएं नरेगा के जॉब कार्ड बनाए जाएं ताकि कोई परिवार भुखमरी का शिकार ना हो  में अपने प्रदेश अपने जनपद वासियों से अनुरोध करूंगा कि पहले हमारे बुजुर्ग कहा करते थे कि किसी जंग में लड़ने के लिए घरों से निकलना पड़ता है लेकिन यह केरोना एक ऐसी भयंकर बीमारी है जिसमें हम  घरों में रहकर ही जंग लड़ सकते हैं मेरा आग्रह है कि अपने अपने घरों के अंदर ही रहे हैं सरकार के नियमों का पालन करें सामाजिक दूरी बनाए रखें मास्क पहने बार बार साबुन से हाथ धोएं और अपने पड़ोसी का भी ख्याल रखें इंसानों के साथ साथ उन बेजुबान पशु पक्षियों का भी ध्यान रहे जो भूख से व्याकुल है!