रोशन ट्रस्ट के तत्वावधान में लगातार सामग्री वितरण जारी
बदायू यूथ के उपाध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह निर्देशन में शेखूपुर में लॉकडाउन का अनुपालन करते हुए ज़रूरतमन्दों तक ज़रूरत व रोज़मर्रा की चीजों को सावधानी बरतते हुये ज़रूरतमन्दों तक पहुँचाया गया व लोगों से कहा कि इस बीमारी का केवल एक ही इलाज है और वह है सामाजिक दूरी क़ायम रखना, यदि इसमें चूक हुई तो हालत बदतर हो जायेगे चीन से लेकर इटली व अमेरिका के हालात सबके सामने है इसलिये संयम रखें सरकार का सहयोग करें बिना मास्क के न निकले , आपकी ज़रा सी चूक दिक़्क़त में डाल सकती है इस मौक़े पर फ़िदा हुसैन ने कहा कि रमज़ान के पवित्र महीने में भी ज़रूरत की चीजें ट्रस्ट के माध्यम से वितरित की जाती रहेगी यह हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है देश हित में यह बहुत ज़रूरी कार्य है घर पर रहकर इबादत करे रोज़ा रखे नमाज़ घर पर क़ायम करे घरों में रहने की अपील की गई , यहॉ डॉ चॉद , आरिफ, जिया अन्सारी , ख़ालिद का योगदान रहा !