पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा लगातार गरीब असहाय लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है|

पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा संचालित "लॉकडाउन राहत सेंटर" से लगातार गरीब असहाय लोगों को खाद्य सामग्री देकर उनके पेट भरने का काम किया जा रहा है ।


पूर्व मंत्री आबिद रजा का कहना है कि कोई भी गरीब व जरूरतमंद भूखा ना सोये । इसकी जिम्मेदारी उठाते हुए पूर्व मंत्री आबिद रजा की ओर से रोज लगातार गरीब व जरूरतमंदों को राशन सामग्री उनके घरों तक पहुंचाई जा रही है ।


आज इसी के चलते 11वें दिन भी आबिद रजा के "लॉकडाउन राहत सेंटर " से 465 लोगों को राहत सामग्री बांटी गई । आज बदायूं शहर के मोहल्ला जालंधरी सराय, नाहर खान सराय, मीरा सराय, इमली चौक, नई बस्ती सहित शहर के कई अन्य मोहल्लों में 465 लोगों को खाद्यान वितरण किया गया ।


इस राशन वितरण कार्य में छुक्कन खां , अनवर अंसारी, बाबू खां, हसीब एडवोकेट ,प्यारे मियां ,चंदा मिंया प्रधान, सोहराब खान, शबलू, सलमान अकरम, डॉ आशू आदि का विशेष योगदान रहा।