*फरिश्ता बनकर आये दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा ने जन्म देती बंदरिया की बचाई जान जिससे उनकी क्षेत्र में खूब हो रही है प्रशंसा*

*फरिश्ता बनकर आये दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा ने जन्म देती बंदरिया की बचाई जान जिससे उनकी क्षेत्र में खूब हो रही है प्रशंसा*


*रिपोर्ट मनोज गुप्ता दातागंज*


आज दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा ने अपने बच्चे को जन्म देती हुई बंदरिया की जान बचाई जब हमारे पत्रकार मनोज गुप्ता ने चेयरमैन आकाश वर्मा से इस वाकया पर चर्चा की और विस्तार से पूछा तो उन्होंने बताया आज आश्चर्यचकित कर देने वाली घटना है मेरे जीवन की हमारे मित्र पल्लव जी का फोन आया एक बंदरिया जिसका एक बच्चा मरा हुआ पैदा हो रहा था आधा अंदर आधा वाहर था उसकी डिलीवरी नहीं हो पा रही थी उसके वच्चे की मृत्यु हो गई थी उनका फोन आया कि चेयरमैन साहब बंदरिया अपने बच्चे के साथ मर जाएगी इसके लिए क्या उपाय कर सकते हैं मैं घर पर सो रहा था कपड़े पहन कर भागा बाहर निकल कर और उनकी दुकान से सर्जिकल दस्ताने लिए एक ब्लेड लिया और बंदरिया के बच्चे को जैसे तैसे बाहर निकालकर उसका नार काटा और तमाम बंदर इधर उधर से आ गए थे तो कुछ लोगों ने उन्हें भगाया इस अथक प्रयास के साथ जो दायित्व मुझे मिला था मैं उसे निर्भीकता से पूर्ण कर पाया और एक बंदरिया की जान बच गई धन्यवाद देना चाहता हूं अपने मित्र अपने भाई पल्लव जी को जिन्होंने समय रहते मुझे इस लायक समझा कि मैं वह कार्य कर पाऊंगा और मुझे खुशी है मैं कर पाया यह पुनीत कार्य करके बहुत अच्छा लगा कि आज मेरे दिए गए दायित्व को मैं सही से निर्वाहन कर पाया और एक पुन कार्य मेरे हाथों से हुआ धन्यवाद। भारत माता की जय।। चेयरमैन आकाश वर्मा ने बहुत ही अच्छा कार्य किया वह चाहते तो उनके एक फोन पर डॉक्टर साहब भी नहीं पहुंच जाते लेकिन इस नेक काम को करने का उन्होंने स्वयं साहस जुटाया इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं हमारे पैपर की पूरी टीम उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम करती है।


*दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट*


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image