पीओके में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, 4 सैनिक शहीद

पीओके में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, 4 सैनिक शहीद 
जम्मू /श्रीनगर- नीलम घाटी में भारी नुकसान से बौखलाए पाकिस्तान ने रविवार को नियंत्रण पर भारी गोलाबारी की, पुंछ और कुपवाड़ा जिले में हुई फायरिंग से 8 साल के एक बच्चे वह महिला समेत तीन नागरिकों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया सेना ने भी करारा जवाब दिया पुंछ के उस पार पीओके के निखियाल मे आतंकी शिविर ध्वस्त हो गया जिसमें दर्जनभर आतंकी वा पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। निखिल के इसी शिविर में जैश लश्कर व हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी रहते थे।साथ ही पीओके स्थित नीलम घाटी डूडीनाल में पाकिस्तान कि कई चौकिया भी तबाह कर दी। दर्जनभर आतंकियों और 4 सैनिकों के मारे जाने और कुछ के घायल होने की खबर है। 
    भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की ओर से कुपवाड़ा जिला के केरन, करनाह, टंगधार, उडी में सेना की अग्रिम चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई। इसमें तुमना गांव के बशीर अहमद का 8 साल का बेटा जियाना चौकिबल चौकीबल का युवक जावेद अहमद खान (18) वह चौकी बल्कि ही महिला सबीना बेगम (36) की मौत हो गई। पाकिस्तान की ओर से रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई पुंछ में लगातार सातवें दिन गोलीबारी मैं कस्बा सेक्टर में मोहम्मद शौकत (28) छर्रे लगने से घायल हो गया। एक महिला सलीमा बी शनिवार को रात घायल हुई थी। पाकिस्तान की ओर से पुंछ में बालकोट से लेकर शाहपुर तक लगभग 100 किलोमीटर के दायरे में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। कस्बा कीरनी के साथ ही शाहपुर व गुलपुर सेक्टर में भी गोली दागे गए।


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image