मेडिकल कॉलेज से फैल रहा है कोरोना संक्रमण - बरौली विधायक

 मेडिकल कॉलेज से फैल रहा है कोरोना संक्रमण - बरौली विधायक


 क्या अलीगढ़ में संक्रमण का कारण मेडिकल कॉलेज है। यह हम नहीं अलीगढ़ के बरौली क्षेत्र के भाजपा विधायक दलवीर सिंह का कहना है। कुछ ऐसी ही बात कल अलीगढ़ के डीएम चंद्रभूषण सिंह ने भी कही थी। दोनों ने ही मेडिकल कॉलेज से संक्रमण फैलने की बात कही है। विधायक ठाकुर दलवीर सिंह ने इसको लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश सिंह से भी फोन पर बात कर शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्था दुरुस्त कराने का अनुरोध किया। साथ ही ठाकुर दलबीर सिंह ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी यही मैसेज भेजा है। 


- मीडिया से बात करते हुए विधायक ठाकुर दलवीर सिंह ने कहा जैसे ही लॉक डाउन की घोषणा हुई। हमारे जिलाधिकारी ने लॉक डाउन का बड़ी ही मजबूती से पालन कराया जिसकी वजह से यहाँ कोई भी केस नहीं मिला था। लेकिन हमारे देश की एक बड़ी संस्था अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी है उसका जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज जो बहुत बड़ा मेडिकल कॉलेज है जहां दुनिया के मरीज इलाज कराने आते हैं। इन लोगों को पता नहीं चला या इन लोगों को पता चला तो उन्होंने प्रशासन को बताया नहीं, यहां से हमारे यहां कोरोना संक्रमण की उत्पत्ति हुई ,क्योंकि इससे जो एफिलेटेड हॉस्पिटल है अलीगढ़ शहर में, जो डॉक्टर मेडिकल कॉलेज में सर्विस करते हैं और अपने निजी अस्पताल खोल रखे हैं। उन अस्पतालों में मरीज इलाज कराते हैं और लोग इसलिए जाते हैं कि मेडिकल के डॉक्टर है। इस तरह के कई अस्पताल हैं। इन हॉस्पिटलों में ऐसे लोगों का इलाज किया गया जो दिल्ली से आए थे या संक्रमित थे या कहीं और जमातो से आए थे। इसकी सूचना जिला प्रशासन को इन्होंने नहीं दी ,और जब सूचना नहीं दी तो जिला प्रशासन और सारी जगह इंतजाम करता रहा लेकिन मेडिकल कॉलेज में इंतजाम नहीं हो पाया। क्योंकि वहां पर बड़े डॉक्टर हैं। जब यह जानकारी हुई कि संक्रमण वहां से चल रहा है तो जिला प्रशासन ने उधर ध्यान दिया। मुझे भी जब जानकारी मिली तो हमने राजनाथ सिंह जी जो केंद्रीय मंत्री हैं उनको जानकारी दी। फिर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह जी से भी कल बात की। मैंने उन्हें बताया कि अलीगढ़ में पूरा कंट्रोल था सब चीज ठीक थी। लेकिन मेडिकल कॉलेज से संपर्क में आए हुए लोग वहां के अधिकारी के बीच में सब कुछ हुआ है। और उसी एरिया में हुआ है। तो मैं चाहता हूं कि प्रदेश से कोई विशेष टीम आए और मेडिकल का पूरे का सर्वे करें और देखें और जितना भी वहां संक्रमण फैला है उसका इलाज कराएं। जितने भी डॉक्टर संक्रमित के टच में आए हैं उन सब को भी क्वारेंटाइन कराया जाए जिससे की तसल्ली हो जाएगी। मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि हम टीम भेजेंगे और इसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी दी है और वहां से टीम आएगी और पूरा काम करेगी। माननीय मुख्यमंत्री जी को भी इस बात की सूचना दी गई है उन्होंने कहा कि हम प्रदेश से अलग से टीम भेजेंगे। जो बेहतर व्यवस्था कराई जा सकती है जो भी संक्रमित लोग हमारे मेडिकल कॉलेज के स्टाफ में होंगे उनको क्वॉरेंटाइन करा दिया होगा या कराने के लिए कहा जाएगा। जो कहीं कमी दिखाई देगी उसकी पूरी व्यवस्था सरकार करेगी। 



बाईट - ठाकुर दलवीर सिंह - विधायक बरौली 


 मेडिकल कॉलेज के थ्रू संक्रमण फैलने की बात विधायक दलवीर सिंह ही अकेले नहीं कह रहे। कल अलीगढ़ के जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए भी इस बात को कहा था कि अलीगढ़ में एक ही जमाती था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। यहां पर जो भी हुआ है वह मेडिकल इंफेक्शन से मेडिकल कॉलेज के माध्यम से जो इन्फेक्शन आया है उसके माध्यम से कैसे आ रहे हैं। 


बाइट - चंद्र भूषण सिंह - डीएम अलीगढ 


अलीगढ़ के विधायक और डीएम के बयान तो आपने सुने। अब हमने पूरे मामले पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क विभाग के लोगों से बात करने की कोशिश की। साथ ही मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से भी बात करने की कोशिश की लेकिन किसी ने भी इस मामले पर बयान देने से इनकार कर दिया।