*महामारी को भी महोत्सव में बदल देते हैं प्रधानमंत्री मोदी- विपक्ष*

*महामारी को भी महोत्सव में बदल देते हैं प्रधानमंत्री मोदी- विपक्ष* 
कोरोना से जंग लड़ रहे चिकित्सकों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहले ताली बजा और परिवार को 9 मिनट तक दिए जलाने कि पीएम मोदी ने अपील पर विपक्ष ने राजनीति शुरू कर दी है।विपक्ष ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा हमारे प्रधानमंत्री महामारी को भी महोत्सव में बदल देते हैं। प्रधानमंत्री का संदेश  स्पष्ट था कि दीए जलाकर हम लोगों का उत्साह बढ़ाएंगे सामूहिक शक्ति का प्रकाश बढ़ेगा लोग ना डरे और ना ही मैं अकेला महसूस करें, साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की भी अपील की लेकिन संदेश खत्म होने से पहले सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में बाद विवाद शुरू हो गया। विपक्ष का कहना है कि जहां एक और देश में वेंटिलेटर की जबरदस्त कमी है मास खत्म हो रहे हैं, डॉक्टरों के पास पहनने वाली सुरक्षित गाउन और दस्ताने नहीं है और संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए जरूरी टेस्टिंग किट का अभाव है। वहीं प्रधानमंत्री वास्तविक समस्याओं का समाधान बताने के बजाज लोगों से थाली बजाने दिए जलाने की आग्रह कर रहे हैं ।


कांग्रेस ने इसे प्रतीकात्मक सोच बताते हुए कहा कि इससे बीमारी से बचाव का कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा हम उम्मीद करते हैं कि पीएम गैर जरूरी काम बताना बंद करें और लॉक डाउन से प्रवासी मजदूरों और गरीबों के सामने खड़े संकट से निकलने का रास्ता बताएं।