*महामारी की इस घड़ी में बेजुबानों का भी ख्याल रख रहे मूसाझाग थाना अध्यक्ष ललित भाटीl
बदायूँ|इस समय देश मे कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन में क्षेत्र की उस जनता के लिए मसीहा बन गए है जो लोग मजदूर तबके साथ साथ गरीब परेशान बेरोज़गारी की वजह से इन हालातों में अपना गुज़र बसर नही कर सकते उनका पूरा ख्याल कोई और नही सरलभाव के धनी एसओ ललित भाटी रख रहे है जो अपनी ड्यूटी के साथ साथ इस पुन जैसे कर्तव्य को निभाते हुए भी नज़र आ रहे है। और आपको बता दे कि बो लगातार जरूरतमंद लोगों तक सामग्री भी उपलब्ध करा रहे है और आने जाने वालों जरूरतमंद राहगीरो को भी कही पका हुआ भोजन तो कही फल खिलाते नज़र आते है थाना अध्यक्ष ललित भाटी