लोग घरों मे ही रहकर लाक डाउन के नियमों का पालन करें – विशाल सैनी 

लोग घरों मे ही रहकर लाक डाउन के नियमों का पालन करें – विशाल सैनी 


सहसवान| देश भर मे कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है| जिसकी रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्धारा भारत लाक डाउन की घोषणा करने के उपरांत लोग लाक डाउन के नियमों का पालन करते नजर आ रहे है| 
श्री विशाल सैनी ने कहा भारत लाक डाउन के चलते कोरोना वायरस का प्रकोप भारत मे लोगो के समय से जागरूक हो जाने के चलते अपने पैंर ज्यादा नही पसार पायेगा| लाक डाउन को देखते हुए उन्होने लोगो से अपील की है| कि वह घरों मे रहकर ही इस भयंकर बीमारी से बच सकते है| इस महमारी का बचाव मात्र घर पर ही रहकर किया जा सकता है| लाक डाउन के चलते देश भर मे इस महामारी को जड से उखाड फैंकने के लिए प्रशासन का पूर्ण  सहयोग  करे तथा लाक डाउन के नियमों का कडाई से पालन करे| तथा लोग घरों मे ही रहे घरों मे ही रहकर लोग कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामरी का एक मात्र बचाव है| 
लाक डाउने मे अपनी ड्यूटी पर तैंनात सुरक्षाकर्मियों,स्वास्थ्य टीमें आदि का पूर्ण सहयोग करे| जिससे इस बीमारी को पैर पसारने से रोका जा सके| वही क्षेत्र की जनता लाक डाउन के चलते तथा इस भयंकर महामारी को जड से उखाड फैंकने को लेकर लोग सतर्क नजर आ रहे है| तो वही लोग अपने अपने घरों मे कैंद होकर होकर इस भयंकर बीमारी को जड से उख़ाड फैंकने के लिए वचनवद्ध है|
श्री सैनी ने कहा कि इस समय देश बहुत बढी महामारी से जूझ रहा है| हम सबकों घरों मे रहकर ही इस भयंकर बीमारी को हराना है| उन्होने कहा कि लोग अपने अपने घरों पर ही रहे तथा ज्यादा जरूरत हो तभी घर से निकले अधिकांश काम अपने घरों पर ही करे पुलिस प्रशासन द्धारा बताए गए नियमों का सही से पालन करे| कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर इस समय प्रदेश मे धारा 188 लागू है| कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लघंन न करे| अगर कोई भी व्यक्ति धारा 188 का उल्लघंन करता पाया जाता है| तो पुलिस प्रशासन द्धारा उसके विरूद्ध कडी कार्यावाही अमल मे लाने के साथ उसके विरूद्ध अपराध पंजीकृत कर कार्यावाही कर सकता है|| 
श्री विशाल सैनी ने कहा कि लाक डाउन के चलते प्रशासन हर गरीब,असहाय,निर्धन लोगो को खाद्य सामिग्री समय–समय पर उपलब्ध करा रहा है| अगर तहसील क्षेत्र मे कोई भी व्यक्ति जो गरीब निर्धन असहाय है| जो खाद्य सामिग्री लेने से वंचित रह गया हो| ऐसे लोग तहसील प्रशासन को तत्काल सूचना दे| जिससे खाद्य सामिग्री उन लोगो तक आसानी से पहुंच सके|
वही प्रशासन व सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र की चिक्तिसीय टीम नगर व देहात क्षेत्रों मे गहनता से जांच कर रही है| अगर कोई भी व्यक्ति बहारी प्रदेश से आया हो तो उसे अपनी जांच (कोरेनटाइन) अवश्य करा लेनी चाहिए जिससे वह खुद व अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे| और दूसरे लोगो का भी ख्याल रखे| ऐसा करने पर ही हम इस भयंकर बीमारी से निपट सकेंगे|
श्री सैनी ने कहा कि भारत लाक डाउन के चलते कोरोना वायरस का प्रकोप भारत मे लोगो के समय से जागरूक हो जाने के चलते अपने ज्यादा पैर नही पसार पायेगा|
उन्होने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग भारत लाक डाउन के नियमों का पूर्ण पालन करे| ताकि इस भयंकर महामारी के प्रकोप से बचा जा सके| इस महामारी से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन,चिक्तिसीय टीम
 सहित समस्त कर्मचारी आदि लोगो का उत्साहबर्धन करे| जो अपनी जान की बाजी लगाकर हमे इस महामारी के प्रकोप से सुरक्षा प्रदान करा रहे हैl