लाकडाउन तोडऩे वालों पर अब होगी सख्त कार्यवाही:प्रमोद कुमार(थानाध्यक्ष कुंवरगांव)
नगर पंचायत कुंवरगांव/बदायूं-
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार द्वारा क्षेत्र की जनता से लाकडाउन का पालन कराने के लिए लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं साथ ही बिना किसी कारण के अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील भी बार बार की जा रही है लेकिन कुछ अराजक तत्व लाकडाउन का उल्लंघन करके माहौल को बिगाड़ने से बाज नहीं आ रहे है वहीं अब प्रशासन ने भी ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब और सख्ती से निपटा जायेगा।
सोमवार को भी फोर्स के साथ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार द्वारा नगर में लाकडाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए क्षेत्र का भ्रमण किया गया इस दौरान कुछ लोग बिना किसी बजह के सडकों पर घूमते पाये गए जिन्हें थानाध्यक्ष ने आखिरी चेतावनी देते हुए घर जाने को कहा इसके साथ ही *थाना प्रभारी प्रमोद कुमार* द्वारा बिना किसी काम के अपने घरों से मोटरसाइकिल लेकर सडकों पर फर्राटा भरते हुए वाहन चालकों के लिए रोका गया और बेजह घरों से न निकलने की हिदायत दी साथ ही कुछ वाहनों के चालान भी काटे गए जिससे वह दोबारा लाकडाउन का उल्लंघन न करें।
*रिपोर्ट-अमन रस्तोगी*
लाकडाउन तोडऩे वालों पर अब होगी सख्त कार्यवाही:प्रमोद कुमार(थानाध्यक्ष कुंवरगांव)