कोरोना की जंग में मसीहा बनकर आये डॉक्टर नवल किशोर
बिल्सी-कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन का पालन करते हुऐ आज पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के निर्देश पर अंतराष्ट्रीय केंसर सर्जन डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने बांस बरोलिया, अम्बियापुर, बैरमयी बुजुर्ग, गिरधरपुर, कोल्हाई, बितरोई, कछला कुष्ठ आश्रम में जाकर मास्क, व राशन सामिग्री वितरण की उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ये समय बेहद संकट का है, हमे सबको असहाय, गरीब लोगों की सहायता करनी चाहिए, हमारा लक्ष्य अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना है। उनके साथ किशोरी लाल शाक्य, अवधेश यादव, रवींद्र शाक्य, जयप्रकाश शाक्य मौजूद रहे।
कोरोना की जंग में मसीहा बनकर आये डॉक्टर नवल किशोर