*कोराना वायरस की रोकथाम के लिए बढ़ाई गई एंबुलेंस- सीएम*

कोराना वायरस की रोकथाम के लिए बढ़ाई गई एंबुलेंस- सीएम


 कोरोनावायरस के नियंत्रण में एंबुलेंस की संख्या भी बढ़ाई गई है ।प्रदेश भर में 3 लेवल की चिकित्सा व्यवस्था का ढांचा तैयार करने के साथ सी वहां मरीजों को पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की तैनाती भी की गई है। इस समय- 108 सेवा की 395 और एडवांस लाइव सपोर्ट की 35 एंबुलेंस कोविड-19 अस्पतालों के लिए आरक्षित की गई है। इन्हीं से कोरोनावायरस पॉजिटिव या संदिग्ध व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया जाएगा। प्रदेश में कोराना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए स्वास्थ सेवाओं की पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है ।1 अप्रैल से त्रिस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था शुरू हो गई है जहां पहले- 108 सेवा कि 265 एंबुलेंस से कोविड-19 मरीजों को लाने की व्यवसाय थीवहीं इसे बढ़ाकर 395 कर दिया गया है।मरीजों की मदद में किसी तरह की देरी ना हो इसके लिए 24 घंटे इमरजेंसी कॉल सेंटर चल रहा है।