कस्बा बिल्सी में बाबा साहब के सभी अनुयायियों ने घरों में रहकर बनाई अम्बेडकर की जयंती

कस्बा बिल्सी में बाबा साहब के सभी अनुयायियों ने घरों में रहकर बनाई अम्बेडकर की जयंती


बिल्सी बदायूं / बिल्सी के सभी लोगों ने भारतरत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती को सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन के आदेश का पूरा अनुपालन करते हुए अपने अपने घरों में ही मनाया बिल्सी में कई लोगों ने अपने गली , मोहल्ला में मोमबत्ती वितरण की । मोहल्ला न. 2 बिल्सी के सोमपाल, अतिश सागर, अनिल कुमार, जयसिंह, मनोज सागर, अध्यापकों और हेतराम ,अवधेश लड्डा के सहयोग से बस्ती में मोमबत्ती और मास्क का वितरण किए गया और सभी से घरों में ही रहकर सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए भारतरत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती को मानने की सलाह दी गई जिस का सभी लोगों ने माना भी और सभी लोगों ने अपने घरों में रहकर ही अपने घरों की दरवाजे और छतो पर दीपक, मोमबत्ती, झालर से प्रकाश कर बाबा साहब का जन्मदिन "प्रकाश उत्सव" के रूप में मनाया जिस में अंबेडकर समाज कल्याण समिति बिल्सी के अध्यक्ष राम कृष्ण आर्य, सचिव बृजेश कुमार, संगठन मंत्री अजय अरुण,सचिन कुमार की उपस्तिथि रही 
मोहल्ला न. 5 में राजीव सागर , सोमेन्द्र सागर, सभासद धर्मवीर जी, के  नेतृत्व में बिल्सी थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के साथ पुलिस प्रशाशन का भव्य स्वागत फूल मालाओं से किया गया जिस में सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए कई लोग उपस्थित रहे


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image