*झोपड़ी में लगी आग तीन पुरुष एक महिला के साथ एक जानवर झुलसा।रिपोर्ट मनोज गुप्ता दातागंज*

झोपड़ी में लगी आग तीन पुरुष एक महिला के साथ एक जानवर झुलसा।


रिसोर्ट मनोज गुप्ता दातागंज


दातागंज में एक झोपड़ी में आग लग गई जिसमें तीन पुरुष एक महिला के अलावा एक जानवर आग से झुलस गया झोपड़ी के अंदर सूरजपाल पुत्र राम सिंह निवासी मोहल्ला बादाम नगर  दातागंज चारपाई पर लेटे हुए थे सूरजपाल पहले से ही पैरालाईसिस से ग्रस्त है जिसकी वजह से आग की लपटें देखकर वह वहां से उठने में भी असमर्थ रहा। जब आसपास के लोगों ने झोपड़ी में आग लगी देखकर जल्दी से आग बुझाने के लिए  झोपड़ी की तरफ भागे मोहल्ले के ही एक व्यक्ति कृपाल पुत्र मोतीलाल ने झोपड़ी के अंदर झांका तो देखा कि सूरज पाल जो कि पैरालाइसिस होने की वजह से चारपाई पर ही छटपटा रहे थे कृपाल ने सूरजपाल को निकालने का प्रयास किया तव तक सूरजपाल की पत्नी पुष्पा देवी ब सूरजपाल का भाई भी मौके पर पहुंच गया  तब तीनों ने मिलकर अपनी जान की परवाह किए बगैर आग की लपटों में घुसकर सूरजपाल को जलती हुई झोपड़ी से बाहर निकाला।  सूरजपाल को आग की लपटों से बाहर निकालते निकालते यह तीनों लोग भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। सूरजपाल के पैर और शरीर में भी अधिक जलने से सूरजपाल को उनके परिवारजन उन्हे तुरंत  मेदांता हॉस्पिटल बरेली  के लिए रवाना हुये। झोपड़ी के बराबर में बंधी जानवर (पड़िया) भी बुरी तरह से झुलस गयी। पड़ोसियों ने उस पड़िया को भी बचाने में मदद की और झोपड़ी में लगी आग को सभी ने पानी डाल डाल कर बुझाया। आसपास के लोगों से पूछे जाने पर बताया की झोपड़ी के अंदर मिट्टी का चूल्हा जलता था शायद उसी से निकली चिंगारी से आग लगी है।
*दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट*