जनपद मेरठ के गांव रसूलपुर धौडली मे लाकडाउन के चलते हुआ डबल मर्डर हत्याकॉड|*

*जनपद मेरठ के गांव रसूलपुर धौडली मे लाकडाउन के चलते बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से वारकर कर हत्या कर दि गई*


जनपद मेरठ के गांव रसूलपुर धौडली मे शनिवार की रात दो बुजुर्ग दंपत्ति की अज्ञात हमलावरों द्बारा धारद्बार हथियार से हत्या कर दी गई डबल मर्डर की सूचना से सनसनी फैल गयी 
सुचना मिलने पर थाना जानी पुलिस के अलावा एसपी देहात और सीओ साहब भी मौके पर पहुंचे डॉग स्कवायड और फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया फिलहाल पुलिस जाचं पडताल मे जुटी हुई है मकान के बाहरी हिस्से मे दुकान खोल रखी थी हार्डवेयर की 
सतेन्द्र कुमार गर्ग (72) उफ शक्ति अपनी पत्नि सरिता (65) के साथ गांव मे रहते थे उनके दो बेटे एक सोनू दूसरा नवीन अपने परिवार के साथ मोदीनगर मे रहते थे।सतेन्द्र कुमार गर्ग अपनी पत्नि के साथ मकान मे रहते थे। दुकान
 हार्डवेयर वे खाद की दुकान खोल रखी थी।आगे की और दुकान है जबकि दुकान के पिछे ही उनका मकान है



*रिपोर्ट*
*प्रशान्त तोमर*


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image