*हरिओम गुप्ता के द्वारा बदायूँ जिलाधिकारी को कोविद 19 के राहत कोष में 11000 हज़ार रुपये का चैक प्रदान किया गया*
आज दिनाँक 22/04/2020 को कोरोना कोविद 19 की महामारी के समय मे बदायूँ प्रतिष्ठित व्यापारी बदायूँ भाजपा ज़िला कार्यकारणी के सदस्य एवं आयशर ट्रैक्टर एजेंसी के संचालक हरिओम गुप्ता के द्वारा बदायूँ जिलाधिकारी महोदय के कोविद 19 के राहत कोष में 11000 हज़ार रुपये का चैक प्रदान किया गया ।
व्यापारी हरिओम गुप्ता कहा कि बदायूँ जनपद के प्रत्येक सक्षम वर्ग को इस समय प्रशासन का सहयोग एवं साथ देना चाहिये और लॉकडाऊन का पालन करते हुये जो भी मदद हो उसको लिये सहयोग एवं साथ कि भावना रखनी चाहिये ।
इस मौके पर हरिओम गुप्ता एव उनके पुत्र ने अमन गुप्ता ने श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को आश्वस्त किया कि वे अपने अपनी सामर्थ अनुसार प्रशासन के साथ हमेशा ततपर मिलेंगें ।