हाजी वसीम अहमद अन्सारी द्वारा कोरोना महामारी के चलते असहाय लोगों तक सहायता पहॅुचाने का सिलसिला जारी

हाजी वसीम अहमद अन्सारी द्वारा कोरोना महामारी के चलते असहाय लोगों तक सहायता पहॅुचाने का सिलसिला जारी


समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद अन्सारी द्वारा कोरोना महामारी के चलते असहाय लोगों तक सहायता पहॅचाने का सिलसिला जारी है क्षेत्र में जहाॅ एक ओर वसीम अन्सारी अपनी लोगों के काम आते है ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक समस्यओं का समाधान कराने में महारत रखने वाले वसीम अन्सारी का इस विषम परिस्थितियों में जनता से कहना है कि यह वैश्विक महामारी है हमारे देश में कोरोना घर चुका है बहुत सावधानी से रहने की आवश्यक्ता है यह बात तमाम वैज्ञानिक व शोधक्र्ता चीख-चीख कर कह रहे है कि सामजिक दूरी ही केवल बचाव है घर में सेनेटायजर का प्रयोग करते रहिए थोडी थोडी देर के बाद हाथ धोते रहिए ताकि वायरस निष्क्रिय होता रहे जरा सी भी खासी, बुखार व नजला हो जो नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर जाईये। इस बीमारी से निबटने का एक मात्र यही उपाय है। हमारी टीम माननीय धमेन्द्र यादव जो कि युवाओं के दिलों की धडकन है के नेतृत्व में काम कर रही है जरूरतमन्दों तक रसद पहुॅचाने का प्रयास जारी है पूरे प्रदेश में केवल धमेन्द्र यादव एक मात्र ऐसे साॅसद है जो बदायूॅ से चुनाव हारने के बाद भी यहाॅ के लोगों की सेवा में लगे पडे हेै। और सामिग्री का वितरण करा रहे है।


वशीर अहमद की रिपोर्ट


Popular posts
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image