डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के जिला अध्यक्ष ने लॉक डाउन नियमों का पालन करते हुए घर पर ही मनाया बाबा साहव जन्मोत्सव|

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के जिला अध्यक्ष गुरुदयाल भारती एडवोकेट ने लॉक डाउन के चलते बाबा साहब का 129 वां जन्मदिवस परिवार के साथ सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए घर पर  त्योहार के रुप में धूम धाम से  मनाया और बाबा साहब के जन्मदिन के शुभ अवसर पर गरीब जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहयोग दिया  व खाद सामग्री बाँटी,
घर में परिवार के साथ बाबा साहब का जीवन परिचय  व संघर्ष पर चर्चा की और बाबा साहब की लिखी कुछ किताबों का अध्ययन कर  स्मरण किया और बच्चों को संदेश दिया कि बाबा साहब के जीवन संघर्ष से सीख लेनी चाहिए कि बाबा साहब ने किन कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए तमाम भाषाओं व डिग्रियों को प्राप्त किया और 
    संविधान निर्माता, सिंबल ऑफ नॉलेज, भारत रत्न, बोधिसत्व,  महान समाज सुधारक,दलितों और महिलाओं के मुक्ती दाता कहलाये परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 129 वे जन्मोत्सव की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं