*बेजुबानों के मसीहा बने कांग्रेस नेता ओमकार सिंह*
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह प्रातः अपने खेत ग्राम मलिकपुर से लौटते समय बेजुबान बंदरो को परेशान देख वही रुक कर बंदरो को अंगूर और केले खिलाए बताते चले कि पूर्व में 24 मार्च से ही सेवाभाव से आमजन जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए है जरूरतमंदों को राशन सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, बिस्कुट आदि राहत सामग्री वितरण करते आ रहे है कोरोना महामारी में बेजुबान जानवर भी कराह रहे है एवम भूखे मरने के कगार पर है