*बत्ती बंद करें तो पंखा चला दे जिससे फेल ना हो ग्रिड*

बत्ती बंद करें तो पंखा चला दे जिससे फेल ना हो ग्रिड


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए घर में अंधेरा करके दीपक, मोमबत्ती व टॉर्च से उजाला करने की अपील की है। ट्रांसमिशन तकनीकी एक्सपर्ट द्वारा इस दौरान नेशनल ग्रिड पर संकट उत्पन्न होने का अंदेशा जताया गया है। वजह यह है कि एक साथ देशभर के घरों में अंधेरा होगा तो ग्रिड से विद्युत लोड कम हो जाएगा जिससे हाई वोल्टेज से सप्लाई में व्यवधान आ सकता है। पर वितरण एक्सपर्ट ने इस संकट का समाधान खोज लिया है ऐसे एक्सपर्ट ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि घर में अंधेरा करने के तुरंत बाद सभी पंखे चालू कर दें। इससे ग्रेड का विद्युत सामान्य बना रहेगा और वह फेल नहीं होगा ।यानी जितने देर घर में अंधेरा रहे उतना देर पंखा चलने दें।